गरीबो के बिच मारवाड़ी महिला समिति ने बांटा शॉल

कतरास: कतरासगढ़ स्टेशन में मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा रविवार की सुबह भिखारियों के बीच शॉल व चूड़ा-गुड़ का वितरण किया गया.

अंशू वाशका ने बताया कि सर्द मौसम में गरीब लोगों की सहायता के लिए समिति हमेशा तत्पर रहती है.

इस दौरान अंशु अग्रवाल, मंजू पटवारी, प्रियंका चौधरी, संजू वाशका, राखी चौधरी, श्वेता चौधरी व रूपा खंडेलवाल मौजूद थी.

 

 

Web Title : MARWARI MAHILA SAMITI DIVIDED BETWEEN POOR SHAWL