मारवाड़ी महिला समिति के सावन मेले का हुआ उद्घाटन

धनबाद : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में सावन मेला की शुरूआत की गई. मेले के पहले दिन स्टॉल लगाए गए तरह-तरह के मनोरंजक कार्यक्रम किए गए. मेले के अंतिम दिन बच्चों का कैटवाक आदि कराया जाएगा. समिति द्वारा पिछले 14 वर्षों से लग रहे. इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद एसपी की पत्नी ने किया. उन्होंनेकहा कि भगवान ने महिलाओं को इतनी शक्ति दी है कि वे घर बाहर दोनों जगह काम करती हैं. उन्होंने मारवाड़ी महिला समिति शाखा को और मजबूत बनाने का आह्वान किया.

 

रात 9 बजे तक लगा मेला

पूनम अग्रवाल ने कहा कि इस बार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराई जाएगी. इनमें महिलाओं बच्चों के लिए कैटवाक ब्यूटी कॉन्टेस्टए संगीत प्रतियोगिता होगी. उन्होंने बताया कि संस्था दस वर्ष से मोतियाबिंद शिविर लगाती रही. यह सावन मेला एक दिन का है जो सुबह दस बजे सेलेकर रात नौ बजे तक खुला रहेगा. फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इसमें 5 से 7 वर्ष के बच्चे खंड में एवं 7 से 12 वर्ष के बच्चों को खंड में रखा गया है.

Web Title : SAWAN MELA INAUGARATION OF MARWARI MAHILA SAMITI