मारवाड़ी महिला समिति ने निःशुल्क जाँच शिविर का किया आयोजन

धनबाद :  मारवाड़ी महिला समिति ने आज निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया. जाँच शिविर में मेडिका स्पेशलिटी रांची और पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ने संयुक्त रूप से  योगदान किया. जाँच  शिविर के तहत ह्रदय रोग एवं मस्तिस्क रोग की जाँच की गयी.  शिविर में ह्रदय रोग के डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. सुदिप्तो एवं मस्तिस्क रोग के डॉ. अरबिंद कुमार मौजूदगी में 80 रोगियों की जाँच की गयी.



पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के डॉ. निर्मल ड्रोलिया, श्रीमती पूनम ड्रोलिया एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा. मौके पर उपाध्यक्ष अनिता मिश्रा, सचिव किरण गोयनका, कोषाध्यक्ष संजू डालमिया, अरुणा भागानिया, निर्मला तुलस्यान, अनिता अग्रवाल, सुनिता, राज रिटोलिया मौजूद थे.

Web Title : FREE CHECKUP CAMP ORGANIZED BY MARWARI MAHILA SAMITI