लोकनायक स्मारक समिति की बैठक संपन्न

धनबाद : लोकनायक स्मारक समिति की बैठक गाँधी सेवा सदन में विरेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 8 अक्टूबर को बैंक मोड़ स्थित जेपी चौक में जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि तथा 11 अक्टूबर को ´भारतीय राजनिति एवं जयप्रकाश´ विषय पर परिचर्चा की करने की बात कही गयी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की 30 अक्टूबर को चेतना महाविद्यालय सहराज टुंडी में जयप्रकाश आन्दोलन की प्रासंगिकता विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की जाएगी.

साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई गयी. बैठक का संचालन सचिव लाल वर्मा ने किया. मौके पर अरुण राय, राजेंद्र राही, राजेंद्र कुमार सर्वेश कुमार सिंह,मुकेश सिंह सुनील उरांव, शशि तिवारी, राजीव रंजन सिंह, बबलू सहाय, मुरारी मोहन प्रसाद, सतीश कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र, हरीश जोशी, निर्मल कुमार सिंह विक्रम सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : MEETING HELD OF LOKNAYAK SMARAK SAMITI