मिशाइल मैन कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि

धनबाद/बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के चरखपत्थर मोड़ में बहुजन शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व राष्ट्रपति और 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि मनायी.

मौके पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर कलाम के तस्वीर पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं नें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

प्रदेश अध्यक्ष लुबिन मंराडी ने कहा कि कलाम साहब देश को तकनीकी के क्षेत्र में नई शिखर पर ले जाकर एक कीर्तिमान स्थापित किए थे.

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी जगेश्वर हाजरा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुनाजीर अंसारी, मासुम अंसारी, मोफीज अंसारी, क्युम अंसारी, पीरबक्स अंसारी,मुख्तार अंसारी, जेनुल अंसारी, नसीम अंसारी, पिंटू हाजरा, अनिकेश हाजरा, फरीद अंसारी, जहुर अंसारी, निजाम अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : KALAM SECOND DEATH ANNIVERSARY