विधायक ने किया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

धनबाद/बरवाअड्डा : बिराजपुर गांव में गुरुवार को सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फीता काटकर किया. श्री मंडल ने कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में बिजली, पानी एवं सड़क की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता है.

आनेवाले समय में क्षेत्र के हर गांव में पक्की सड़क बनाउंगा एवं पुरानी सड़कों का चौड़ीकरण कराउंगा. इस दौरान विधायक श्री मंडल ने बिराजपुर में विधायक निधि से बने तालाब का निरीक्षण भी किया.

मौके पर नरसिंह पांडेय, कुणाल पांडेय, कार्तिक मुखर्जी, मंगल पांडेय, रामाकांत पांडेय, मिथलेश पांडेय, पप्प, मुकेश, बोलबंम, शिव कुमार, प्रकाश चौधरी, बलदेव महतो, मनोज, छोटु, नंदलाल महतो समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Web Title : MLA INAUGURATED TRANSFORMER