बिजली विभाग ने वितरित की एल.ई.डी बल्ब

निरसा : गुरुवार को निरसा विद्दुत कार्यालय परिसर में बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के बीच एल.ई.डी बल्ब का वितरण किया जायेगा. जो भी उपभोक्ता एल.ई.डी बल्ब लेना चाहते है वे अपने साथ बिजली बिल का पर्ची साथ लेते आयेंगे. उक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता इंदु भूषण सिंह ने दी.

Web Title : POWER DEPARTMENT DISTRIBUTED LED BULB