धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा, नए कमिटी का होगा चयन

धनबाद : फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा में आज संगठन का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया.

पुराना बाजार अग्रसेन भवन में आयोजित आम सभा में जिले के सभी 55 चैंबरों की प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान वक्ताओं ने संगठन कैसे मजबूत हो और इस पर अपने अपने विचार रखे और व्यापारियों को होने वाले परेशानियों के निदान की दिशा में कारगर कदम उठाने की अपील की.

वर्तमान जिला कमेटी का आज अंतिम दिन भी है, फलतः नये कमेटी के लिये प्रतिनिधियों का भी चयन किया जायेगा. देर शाम तक नये पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जायेगी.

हालांकि अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी कमेटी को ही पुनः प्रभार देने की तैयारी की जा रही है जिसके तहत अध्यक्ष तो राजेश गुप्ता ही रहेंगे लेकिन महासचिव चेतन गोयनका के सर्वसम्मति से चयन पर संशय की स्थिति है क्योंकि बैंकमोड़ चैंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा महासचिव पद के लिये दावेदारी करने के मूड में हैं.

Web Title : GENERAL ASSEMBLY OF DHANBAD DISTRICT CHAMBER OF COMMERCE SELECTION OF NEW COMMITTEE