निबंधन कैम्प का उद्घाटन

धनबाद : नगर निगम धनबाद और धनबाद जिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त प्रयास से धनबाद न्यू मार्केट स्थित बैंक मोड़ चैम्बर कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस कैम्प का उद्घाटन किया गया. इस दौरान धनबाद मेयर व जिला चैम्बर अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर केम्प का विधिवत उद्घाटन किया.

उद्घाटन के आज पहले दिन बैंक मोड़ चैम्बर के व्यवसायियों ने आज नगर निगम द्वारा आयोजित निबंधन में भाग लिया. वहीँ इस आयोजन के सम्बन्ध धनबाद मेयर ने कहा की नगर निगम के कई तरह के आय के श्रोत हैं इसी का एक रूप ट्रेड लाइसेंस है इससे व्यवसायियों को फायदा होगा ही साथ ही साथ निगम को भी फायदा होगा.

इस आयोजन में धनबाद जिला चैम्बर के पदाधिकारी व व्यवसायियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. बैंक मोड़ जिला चैम्बर अध्यक्ष ने सुरेन्द्र अरोड़ा ने इस प्रस्ताव पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की यह व्यवसायियों को हरेक रूप में फायदा पहुंचाएगा.

Web Title : INAUGARATION OF TRADE LICENSE REGISTRATION CAMP