शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर लगाया गया कैम्प

धनबाद : जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में अस्थायी तौर से कार्यरत नवनियुक्त शिक्षको को स्थायी तौर से स्कुलों में पदस्थापित करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह के नेत्त्व में धनबाद के भिस्ती पाड़ा मध्य विद्यालय में कैम्प लगाया गया.

कैम्प में शिक्षको को उनके पसंद के स्कुलो में पदस्थापन करने का भी अवसर दिया जा रहा है इसके लिए विभाग के द्वारा शिक्षको को विकलांग, महिला एवं पुरूष तीन श्रेणी बाटा गया. कैम्प के पहले दिन उर्दु के प्राथमिक शिक्षकों एवं विज्ञान, कला एवं भाषा के क्षेत्र वाले कक्षा 6 से कक्षा 8 के शिक्षको को पदस्थापन कराया गया.

तीन दिवसीय इस कैम्प के दुसरे व अंतिम दिन प्राथमिक शिक्षको को पदस्थापन कराया जायेगा. इस दौरान कई शिक्षक निराश भी हुए चुकिं कैम्प में पसंद के स्कुलो में पदस्थापन का अवसर प्राथमिकता के आधार पर विकलांग के साथ साथ महिला शिक्षको को दिया गया.

Web Title : IMPOSED CAMP FORTEACHERS POSTING