विकास मेला सह ऋण मेला का आयोजन

धनबाद : धनबाद समेत झारखण्ड के अन्य चार जिलो में तेजी से गिरते केश डिपॉज़िट अनुपात में सुधार लाने के उद्देश्य से धनबाद के कला भवन में झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित विकास मेला सह ऋण मेला का आयोजन किया गया.



जिसमे विभिन्न बैंकों द्वारा ग्राहकों के बीच 113 करोड़ रुपये लोन देने का लक्ष्य रखा गया है, विकास मेला का निरिक्षण व उद्घाटन करने पहुंचे धनबाद उपायुक्त कृपानन्द झा ने कहा की केश डिपॉज़िट अनुपात में गिरावट को देखते हुए सरकार के मुख्य सचिव ने इस दिशा में पहल करते हुए फ़रवरी मासांत तक लोगो के बीच पूरे राशि को वितरण करना सुनिश्चित किया गया है.

वही इस सम्बन्ध में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया की सरकार के निर्देशानुसार सीडी अनुपात में सुधार के लिए आयोजित इस मेले में ग्राहकों के बीच 113 करोड़ रुपये लोन व अन्य मार्फत वितरित करना है अगर कोई बैंक इसमें संलिप्त नहीं होता है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी.

Web Title : VIKAS CO LOAN MELA HELD AT KALA BHAWAN