चोरी करने आया नाबालिग चोर पकड़ाया

धनबाद : अहले सुबह भूली ओपी क्षेत्र के शक्ति मार्केट दुकानो व मोबाइल टावर में चोरी करने आये अपराधियो को वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़ दिया साथ ही मौके से एक नाबालिग चोर को पकड़ स्थानीय
पुलिस के हवाले कर दिया.

वही मौके से पकड़ाए नाबालिग चोर के पास से मोबाइल टॉवर का बैटरी, कई तरह के औजार भी मिले हैं. घटना के सम्बन्ध में भूली ओपी थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया की शक्ति मार्केट अवस्थित मोबाईल टॉवर में चोरी करने घुसे चार अपराधियो को निजी सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्क़त के बाद खदेड़ दिया.

इस दौरान अपराधकर्मियो ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां भी चलायी वही सुरक्षाकर्मियों ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए एक नाबालिग चोर को चोरी के सामान के साथ दबोचने में कामयाब रहे, इसी बहादुरी के लिए
झारखण्ड सिक्युरिटी के सुरक्षाकर्मियों को भूली चैम्बर व भूली पुलिस प्रशासन के और से नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है.

Web Title : CAUGHT MINOR THIEF CAME TO STEAL