समरेश सिंह ने किया जिप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

चंदनक्यारी : जिप संख्या 29 के प्रत्याशी रजनी कुमारी दासी के चंद्रा स्थित चुनाव कार्यालय एवं जिप संख्या 30 के प्रत्याशी प्रियंका सिंह का चंदनक्यारी पूर्वी, बरमसिया एवं कोडिया में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि चास एवं चंदनक्यारी की सभी सीटों के अलावे बेरमो अनुमण्डल की 6 सीटों पर उनके समर्थक प्रत्याशियों की जीत निश्चित है.

उन्होंने प्रियंका सिंह को जिला परिषद चेयरमैन का भी चुनाव लड़ाने की घोषणा यहाँ किया. मौके पर देवाशीष सिंह, अनुकूल ओझा, शम्भू तिवारी, प्रयाग सिंह, संजय सिंह, फटिक दास, गोपाल दास, दुर्गा दे, सुबोध चक्रवर्ती, कृष्णा सिंह समेत अनेको मौजूद थे.

Web Title : SAMARESH SINGH INAUGARATED OFFICE OF Z.P.ELECTION