हरिहरपुर थाना परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन

गोमो : ईद के त्योहार को देखते हुए शुक्रवार की शाम हरिहरपुर थाना परिसर में आज शाम तोपचांची इंस्पेक्टर किशुन मुर्मू की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.

 शांति समिति के बैठक के दौरान आस पास के कई लोगों ने भाग लिया, बैठक के दौरान ईद के त्योहार को भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. 

इस मौके पर हरिहरपुर थानेदार हरिनारायण राम, रेल थानेदार मधुसूदन डे, एस पंडित, झामुमो के जगदीश चौधरी, दी चेम्बर के सचिव धीरज कुमार, अमर वर्णवाल, जैनुल हक, तबरेज आलम आदि मौजूद थे.

Web Title : IFTAR PARTY ORGANISED AT HARIHARPUR POLICE STATION