बरवाअड्डा में झामुमो के इफ्तार में जुटे अकीदतमंद

धनबाद/बरवाअड्डा.  झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीर अंसारी उर्फ बाबा की ओर से गुरुवार को चरखपत्थर मोड़ में दावते-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.

इस मौके पर जिप सदस्य दुर्योधन चौधरी, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो, मदन महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. रोजेदारों ने नमाज पढकर अमन चेन की दुआ मांगी.

जिप सदस्य श्री चौधरी ने कहा कि रमजान के पवित्र माह में इफ्तार कराना नेकी का काम है. इससे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है.

इस मौके पर मंजूर आलम, सफीउद्दीन अंसारी, शमशुल हक, इस्लाम अंसारी, हाजी मनीर, इशाक अंसारी, हाफिज कलीम, हाजी समसुद्दीन सहित दर्जनों रोजेदार उपस्थित थे.

ज्ञात हो की यहाँ पर प्रत्येक वर्ष झामुमो द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है.

Web Title : IFTAR PARTY ORGANISED BY JMM AT BARWADDA