13 और 23 को चावल दिवस

धनबाद : इस महीने जिला प्रशासन 13 और 23 जनवरी को चावल दिवस मनाएगा. इस दिन एक साथ जिले भर की पीडीएस दुकानों में चावल बांटा जाएगा.

13 जनवरी को अंत्योदय अन्न योजना के कार्डधारियों और 23 जनवरी को बीपीएल योजना के कार्डधारियों को खाद्यान्न मिलेगा.

वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए जिला स्तर पर 42 अफसरों की टीम बनी है. इस टीम के अधिकारी क्षेत्र में पीडीएस दुकान पर जाकर वितरण की जांच-पड़ताल करेंगे.

Web Title : CHAWAL DIWAS ON 13 JANUARY AND 23 JANUARY

Post Tags:

Chawal Diwas