रघुवर दास कॉलोनी फॉर गुलगुलियाज

धनबाद : मलीन बस्तियों का मुख्यमंत्री रघुवर दास को नायक बता पूरी तरह से भीख मांगने पर निर्भर गुलगुलियों ने उनके नाम पर ही अपनी बस्ती का नाम रख दिया है ताकि उनका विकास हो.

गुलगुलियों के जीने के अधिकार के लिए लंबे समय से काम कर रहे अनिल पांडेय ने बताया कि भूदा गुलगुलिया बस्ती का नामाकरण रघुवर दास कॉलोनी फॉर गुलगुलियाज रखने से संबंधित ज्ञापन देने 8 जनवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी के न्यायालय में जुटेंगे.

इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा की पहल पर जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया जाएगा.

Web Title : RAGHUVAR DAS COLONIES FOR GULGULIAS AT DHANBAD