झारखंड युवा महोत्सव में धनबाद का परचम

धनबाद : झारखंड युवा में धनबाद के प्रतिभागियों ने परचम लहराया है. महोत्सव में प्रस्तुत 22 इवेंट में 10 में दस पुरस्कार यहां के प्रतिभागियों ने प्राप्त किए.

तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने 28 फरवरी से 2 मार्च तक रांची के खेल गांव स्टेडियम में किया था.

धनबाद जिला के संयोजक वरिष्ठ रंग कर्मी वशिष्ठ सिन्हा थे. महोत्सव में धनबाद जिले से 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

 

प्रतियोगिात के परिणाम

कोलाज प्रतियोगिता में विजय मोदक ने द्वितीय स्थान. ऑन द स्पॉट पेंटिंग में बबलू कुमार द्वितीय स्थान.

माइन ग्रुप में तृतीय पुरस्कार. रंगोली में प्रथम पुरस्कार. अभिनय में केडी उर्फ कर्मदेव प्रथम पुरस्कार.

क्लासिकल डांस में प्रथम पुरस्कार. 24 जिले के प्रतिभागियों ने महोत्सव में भाग लिया.

Web Title : DHANBAD GOT 12 AWARDS IN JHARKHAND YUVA MAHOTSAV