न्याय के लिए बेखौफ आयें, जनता से दोस्ताना रिश्ता : भूली ओपी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता

भूली : भूली ओपी अब स्मार्ट ओपी बनाया गया है. भूली ओपी में शिकायत लेकर आने वालों से दोस्ताना रिश्तों के तहत सुनवाई की जायेगी और न्याय दिलाने के लिए त्वरीत कार्रवाई की जायेगी. कोई भी न्याय के लिए कभी भी भूली ओपी आ सकता है.

खास कर महिलाओं के साथ और महिलाओं से संबंधित घटनाओं में त्वरीत कार्रवाई दोस्ताना रिश्तों के आधार पर सुनी जायेगी. उक्त बातें ओपी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कही. अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि धनबाद में भूली ओपी को स्मार्ट ओपी बनाया गया है.

सुविधाओं के साथ समाज में बेहतर संदेश प्रवाह के लिए काम किया जायेगा. आम लोगों की समस्याओं को बेहतर तरीके से सुना जायेगा और समस्याओं का निदान प्राथमिकता के तौर पर किया जायेगा. महिलाओं से संबंधित समस्याओं के लिए भूली ओपी में महिला पुलिस की बहाली की गई है.

महिलाऐं न्याय के लिए कभी भी ओपी आ सकती है. क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस तत्परता से कार्रवाई करेगी. भूली ओपी में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधे लगाये गये हैं. वहीं ओपी में साज सज्जा कर भूली ओपी को खुबशुरत बनाया गया है.

Web Title : BHULI OP NOW SMART OP