चेतन गोयनका जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव पद पर कायम

धनबाद : जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स में महासचिव पद को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. चेतन गोयनका सर पर ही फिर से महासचिव का ताज सजा है.

रंगाटांड़ स्थित जिला चैंबर के कार्यालय में 45 मिनट तक चली रायशुमारी के बाद इनके नाम की घोषणा की गई.

गुरुवार को पुराना बाजार अग्रेसन भवन में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा में चेतन गोयनका, सुरेन्द्र अरोड़ा व अजय नारायण लाल महासचिव पद के दावेदार के रूप में उभरे थे.

परंतु आम सहमति नहीं बन पाई थी. जिसके बाद सोमवार को हुई बैठक में काफी देर तक चली राय्सुमारी के बाद ये फैसला लिया गया.

Web Title : CHETAN GOENKA REMAINS THE GENERAL SECRETARY OF THE DISTRICT CHAMBER OF COMMERCE