विधायक ने किया पीसीसी रोड का उदघाटन

धनबाद: विधायक निधि से निर्मित पीसीसी रोड का उदघाटन विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर किया. धोवाटांड़ में हीरा रॉय के घर से प्रदीप रॉय के घर तक तीन सो फिट तक दो लाख अड़तालीस हजार की लागत से पीसीसी रोड का निर्माण हुआ है.

उदघाटन के मौके पर विधायक के साथ प्रीत पाल सिंह , सोनू सिंह , डिंपू लाला , मुकेश सिंह , अरुण रॉय सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे.

Web Title : MLA INAUGURATED PCC ROAD