सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में विधायक ढुल्लू महतो बरी

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को आज धनबाद न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. पिछले 2006 से चले आ रहे सरकारी काम में बाधा पहुचाने के मामले में कोर्ट ने उन्हें बाई इज्जत बरी कर दिया है.

विधायक ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कोर्ट पर उन्हें पूर्व से ही उम्मीद थी जो आस्था कोर्ट पर बरक़रार रखी थी वह आज सफल भी हुई.

आज पूरे 11 सालो बाद उनके हक़ में कोर्ट ने फैसला सुनाया. दरअसल वर्ष 2006 में धर्मा बांध ओपी में विधायक समेत कुल 98 लोगो पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप दर्ज हुआ था.

यह मुकदमा सड़क जाम को लेकर था. इस मामले में कई राउंड में गवाहों का ट्रायल भी हुआ जिसमें गवाहों की ओर से विधायक को निर्दोष बतलाया गया.

आज साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी कर देने का फैसला सुना दिया गया.  विधायक ने कहा कि उनके ऊपर जितने भी मुक़दमे है वह एक साजिश के तह उनपर थोपा गया है.

भगवान पर आस्था और न्यायालय पर भरोसा बरक़रार रखा जिसके परिणाम स्वरुप आज इंसाफ मिला. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे पर एक दो और केस बच गये है और उसमें भी इंसाफ मिलेगी ऐसी ही उम्मीद है.

Web Title : MATTER OF OBSTRUCTING GOVERNMENT WORK MLA DHULLU MAHATO