स्वामी विवेकानंद के वेश भूसा में छात्र ने लोगो का मन मोहा

सिजुआ : सोमवार को विवेकानंद जयंती के अवषर पर एस.एस.एन.एम.एस. इंटर कॉलेज सिजुआ में विवेकानंद की जयंती मनाई गई.

कार्यक्रम की शुरुवात विवेकानंद के तस्वीर में माल्यार्पण कर की गई.

इसके बाद कॉलेज के छात्र छात्राओं ने क्षेत्र के टाटा सिजुआ, जोगता मोड़, भद्रीचक, भेलाटाड़ मोड़ इत्यादि जगहों का भर्मण किया.

इस दौरान कॉलेज के एक छात्र ने स्वामी विवेकानंद की वेश भूसा धारण कर लोगों का मन मोह लिया.

मौके पर पार्षद प्यारे लाल महतो, गजाधर महतो, बीरबल महतो, रमेश प्रसाद, रणवीर प्रसाद इत्यादि मौजूद थे.    

Web Title : SWAMI VIVEKANAND BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED AT DHANBAD