चौथी बार ग्रामीणो ने रोका बीसीसीएल के हवा चानक का काम

सिजुआ : कपूरिया में प्रस्तावित खदान को लेकर कंचनपुर पंचायत में बीसीसीएल का हवा चानक के लिए  28  नवंबर को होने वाले भूमि पूजन को ग्रामीणो ने रोक दिया था.

जिसके बाद कंपनी ने कई बार काम शुरू करने की कोशिश की लेकिन बार बार ग्रामीणो ने काम रोक दिया.

इसी क्रम में सोमवार को पुनः कंपनी द्वारा काम शुरू करवाया गया था जिसे चौथे बार पुनः ग्रामीणो ने रोक दिया.

कंपनी द्वारा कार्य में लगाये गए मजदूरो को रोक कर वही धरना पर बैठ गए.

ग्रामीणो की मांग है की सबसे पहले कंपनी ये बताये की कंपनी को कुल कितना जमीन चाहिए उसके बाद मजदूरो को रोजगार की गैरंटी कंपनी दे तथा स्कूल व विस्थापन पर निर्णय ले तभी कंपनी का कार्य प्रारम्भ होने दिया जायेगा.

मौके पर जीप सदस्य जितेश रजवार, पोरस घोष, राजेश प्रमाणिक, अनूप सरकार, मनोज कुमार, बाबला रजवार, अनिल बाउरी इत्यादि शामिल थे.

Web Title : VILLAGERS STOP WORK OF BCCL AT SIJUA DHANBAD