कतरास के खिलाड़ियों ने किया झारखण्ड का नाम रोशन, जीते तीन स्वर्णपदक

कतरास : जम्मू में आयोजित छः दिवसीय जूनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन दस जनवरी को हुआ.

इस प्रतियोगिता में पुरे देश से कुल एक हजार साठ पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे झारखण्ड से कुल सात खिलाड़ियों ने झारखण्ड का प्रतिनिधित्व किया.

53 के.जी. भार वर्ग में बिनय बनर्जी ने 485 के.जी. का भार उठा कर पुरे देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया.

वही 59 के.जी. वर्ग में आशीष कुमार दे ने 495 के.जी., 66 के.जी. वर्ग में सुदीप राणा ने 497.5 के.जी, 74 के.जी. वर्ग में आर्यन सिंह 547 के.जी, 83 के.जी. वर्ग में महेंद्र कुमार सिंह ने 550 के.जी. का वजन उठाया.

जिसमे विनय बनर्जी, आशीष कुमार व सुदीप राणा ने तीन तीन स्वर्ण पदक जीत कर झारखण्ड का नाम रोशन किया.

इसी के साथ पुरे देश में झारखण्ड दूसरे स्थान पर रहा और कतरास के आशीष कुमार दे राष्ट्रीय कृतिमान बनाते हुए स्ट्रांग मैन 2015 के पुरष्कार से नवाजे गए.

भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का काम कतरास शांति संघ के देवी प्रसाद चटर्जी तथा सजीत पातवा एव सोमनाथ चक्रवर्ती ने किया.  

Web Title : SPORTS PERSON OF KATRAS WON 3 GOLD MEDALS