राजकमल में ग्यारहवीं का परिणाम घोषित. बच्चें हुए पुरस्कृत

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर, अशोक नगर, धनसार में मंगलवार को ग्यारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.

परीक्षा परिणाम की घोषणा कलावती सभागृह में एक समारोह आयोजित कर की गयी जिसकी अध्यक्षता प्रातः पाली में विद्यालय उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया एवं दिवा पाली में अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी ने की.

लड़कियों में विज्ञान में सरीन कलिम  प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय एवं पूजा कुमारी ने तृतीय, वाणिज्य में आर्या कुमारी प्रथम, ऋचा अग्रवाल द्वितीय एवं अश्विनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लड़कों में विज्ञान में आशुतोष कश्यप ने प्रथम, शिवाशीष पाण्डेय ने द्वितीय एवं अंकित अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कॉमर्स में वंश बाजोरिया प्रथम, प्रिन्स सुलतानिया द्वितीय एवं शुभम प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वर्ष भर शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अंकित कुमार सिन्हा, अमन कुमार सिन्हा, विवेक कुमार साहा, शिवम श्यामपुरिया, प्रभात कुमार पाठक एवं रामलाल शोरेन पुरस्कृत हुए.

बच्चों के सम्बोधित करते हुए विद्यालय के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया ने कहा कि परीक्षा परिणाम वर्ष भर किये गये मेहनत का प्रतिफल विद्यार्थी सफलता के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करें. हमें सदैव विनम्र एवं बड़ों का सम्मान करना चाहिए.

मौके पर उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, आचार्य संत कुमार श्रीवास्तव एवं तापस कुमार घोष उपस्थित थे

Web Title : RESULTS OF XI DECLARED IN RAJKAMAL. CHILDREN REWARDED