युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

महुदा : सोमवार की सुबह कपूरिया ओपी थाना क्षेत्र के जोरिया पुल के समीप लावारिस स्थिति में एक शव को देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई.

इसकी सुचना ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस को दी.

मामले की जानकारी मिलते ही कपूरिया ओपी के थानेदार दिनेश कुमार गुप्ता घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले कर अंत परीक्षण के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिए.

शव की पहचान उसके जेब से मिले मतदाता पहचान पत्र की मदद से चास थाना क्षेत्र के पिंडर गोरिया निवासी मुक्तार अंसारी का पुत्र नमीम अंसारी उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई.

वह पहले पेशे से चालक था व खुद का वाहन चलाता था.

इसी क्रम में कुछ माह पूर्व उसका अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद इसरी के जंगल से उसे बेहोसी की हालत में बरामद किया गया था.

जिसके बाद से ही वह काम करने के लिए सूरत चला गया था. 

शनिवार को ही वह वापस घर लोटा था जिसके बाद रविवार की रात ही उसकी हत्या कर दी गई.

सूचना पाकर मृतक के परिजन कपुरिया ओपी पहुंचे मृतक के बड़े भाई कयूम अंसारी ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या व हत्या कर शव छुपाने का मामला दर्ज करवाया.

शव को देखने से प्रतीत होता है कि मृतक की हत्या कहीं दूसरी जगह करके शव को यहां फेंक दिया गया है.

मृतक के सिर पर गहरे चोट का निशान था तथा उसका दाहिना हाथ टूटा हुआ था एंव गले में रस्सी का निशान देखा जा सकता था.

कपुरिया पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Web Title : DEAD BODY OF YOUNG FOUND AT MAHUDA DHANBAD