सेलकर्मी के आवास से हजारों की चोरी

झरिया : पाथरडीह कामिनी कल्याण निवासी सह सेल कर्मी रंजय पासवान के आवास से चोरो ने हजारो रूपए नगद समेत आभूषण आदि चुरा लिए.

इस संबंध मे पीड़ित रंजय पासवान ने बताया कि अपने एक रिश्तेदार की मृत्यु के बाद श्राद्धकर्म मे भाग लेने गाँव गया हुआ था.

इस दौरान ही चोरी की घटना हुई. शनिवार की रात जब वह अपने क्वार्टर लौटा तो उसे चोरी होने की जानकारी मिली. चोरो ने कमरो का ताला तोड़कर 17 हजार रूपए नगद एवं सोना एवं चांदी का आभूषण चुरा लिया था.

गृह स्वामी की सूचना पर पाथरडीह पुलिस उनके आवास पहुची. मामले की छानबीन जारी हैं

Web Title : THOUSANDS STOLEN FROM CELL PERSONNEL RESIDENCE