रेलकर्मी के घर से हजारों की चोरी

धनबाद : हिल कॉलोनीमें रेलकर्मी बंटू सेन के घर में घुस कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में रेलकर्मी ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने कहा कि रेलकर्मी सुबह छह बजे ड्यूटी के लिए निकले थे. दिन में दो बजे लौटे. देखा कि क्वार्टर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है. घर का सामान बिखरा पड़ा है. कपड़े बर्तन समेत अन्य सामान गायब है.

Web Title : THOUSANDS STOLEN FROM HOUSE OF RAILWAY EMPLOYEE