रेल मंडल में कार्यरत दिव्यांग रेलकर्मियों को मिलेगा दोगुना महंगाई भत्ता

धनबाद : धनबाद रेल मंडल में कार्यरत दिव्यांग रेलकर्मियों को इसी माह से दोगुना महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. रेल मंत्रालय ने दिव्यांग रेलकर्मियों को महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था. मंगलवार को डीआरएम बीबी सिंह ने दिव्यांग रेल कर्मियों को इसी माह से दोगुना महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है.

साथ ही दिव्यांग रेलकर्मी, जो 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं, उन्हें कर्मचारी कल्याण कोष से व्हील चेयर देने की मंजूरी भी प्रदान की गई है. सभी योजनाओं के लाभ उठाने के लिए दिव्यांग रेलकर्मी अपना आवेदन डीआरएम कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

Web Title : INCAPACITATED RAILWAY EMPLOYEES WILL GET DOUBLE DEARNESS ALLOWANCE