ट्रक चोरी मामले में दो गिरफ्तार

झरिया : कोलियरी क्षेत्रों से कोयला लदा ट्रक चोरी करने वाला एक गिरोह का भंडाफोड़ रविवार की रात हुआ है. पर्दाफाश घनुडीह ओपी पुलिस ने किया. गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए चोरों ने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है. आमझर में पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.

ट्रक संख्या जेएच 10 जे 8050 कुजामा कांटा घर पर वजन कराने के बाद चालक महावीर पास में ही ट्रक को खड़ा कर खाना खाने चला गया. रात के नौ बजे वापस लौटा. ट्रक गायब था. सूचना ट्रक मालिक झरिया निवासी प्रमोद सिंह को दी. दोनों घनुडीह ओपी पहुंचे. मामले की जानकारी ली. इसके बाद ओपी प्रभारी हरिनारायण राम जवानों के साथ ट्रक की तलाश में निकले.

उन्होंने आमझर के समीप ट्रक खड़ा देखा. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे, पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए युवकों की पहचान घनुडीह दुर्गापुर निवासी रोशन सिंह और झरिया स्टेशन रोड निवासी संदीप कुमार सिंह के रूप में की गई है.

Web Title : TWO ARRESTED IN STOLEN TRUCK