सेवानिवृत रेलकर्मियों पेमेंट एवं आश्रितों को मिला चेक

धनबाद : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रविवार को रेल मंडल में कार्यरत 138 रिटायर रेलकर्मियों को डीआरएम बीबी सिंह ने ऑन डेट पेमेंट प्रदान किया. इनमें धनबाद के 92, बरकाकाना के 33 चोपन के 13 रिटायर कर्मियों और मृत कर्मचारियों के आश्रितों को चेक द्वारा कुल सोलह करोड़ उन चास लाख तिहत्तर हजार पचहत्तर रुपए प्रदान किया गया.

मौके पर रिटायर कर्मियों को धनबाद मंडल की ओर से स्वास्थ्य सेवानिवृत्त योजना के तहत मंडल चिकित्सालय की एक टीम ने मेडिकल जांच की और रिटायरमेंट के बाद स्वस्थ जीवन जीने के तरीके बताए गए.कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों की ओर से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले पैसों का समुचित निवेश का सुझाव दिया गया.

सभी रिटायर कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए गोल्ड प्लेटेड मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक डीके सिन्हा, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी आरके सिंह, कल्याण निरीक्षक आलम हुसैन, पीके दास, पीए साजिद, एनके विश्वास आदि मौजूद थे.

Web Title : RETIRED RAILWAY EMPLOYEES GOT HIS PAYMENTS