परीवार नियोजन ऐचिछक नहीं, हो अनिवार्य : रतन चन्द्र

धनबाद : विश्व जनसख्या दिवस पर जनसंख्या घटाओ देश बचाओ अभियान के साथ विश्व जागरण संघ के रतन चन्द्र मानव रणधीर वर्मा चैक पर आमरन अनश्न पर बैठ चुके है.

उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से मोदी सरकार के समक्ष परीवार नियोजन ऐचिछक नही अनिवार्य करने की मांग रखी है.

उन्होंने कहा कि लम्बे समय से वे इस मांग को लेकर आन्दोलन करते आये है अब अगर जेल भी जाना पड़ा तो पिछे नही हटेंगे.

देश की पीढी के लिए अब यह जरूरी हो चुका है कि सरकार एवं लोकसभा मिलकर परीवार नियोजन ऐचिछक नही अनिवार्य करे और इसके लिए कानुन पारित किया जाय.

Web Title : FAMILIES PLANNING MUST BE COMPULSORY