विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ विभाग ने किया पखवारा का आयोजन

धनबाद : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर धनबाद स्वास्थ विभाग की ओर 15 दिवसीय पखवारे का शुभ आरम्भ किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं सीएस अरूण कुमार सिन्हा के करकमलों से हुआ.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया.

जिसमें लोगों को जनसंख्या पर नियंत्रण रखने के लिए जागरूक किया.

इस पखवारे के तहत स्वास्थ विभाग से जुड़े लोगों ने गांव गांव जाकर लोगो को जनसंख्या पर नियंत्रण हेतू जागरूक करने का संकल्प लिया.

सीएस अरूण कुमार का कहना है कि स्वास्थ विभाग ने पहले से ही लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है, इसके लिए तीन वाहनों को इस कार्य के लिए रखा गया है.

यह वाहन गावं-गावं एवं शहर के विभिन्न इलाकों में समय-समय पर जाकर जनसंख्या नियंत्रण के स्थाई उपायों के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है.

Web Title : FORTNIGHT HEALTH FAIR ORGANISED BY DISTRICT HEALTH DEPARTMENT ON THE EVE OF WORLD POPULATION DAY