स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित

धनबाद : उपायुक्त कृपानंद झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिविल सर्जन, सभी प्रखण्डों के चिकित्सा पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, मेडिकल सर्विलांस ऑफिसर तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मेडिकल सर्विलांस ऑफिसर के द्वारा बताया गया कि 25 अप्रैल को हुए मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत 319 साइट पर भेक्सीन का वितरण किया गया था.

उक्त तिथि को 107 स्थानों की जाँच की गयी. इसके अन्तर्गत 524 बच्चों का पर्यवेक्षण किया गया. इसमें ड्रॅाप आउट बच्चों की संख्या 162 एवं लेपर आउट बच्चों की संख्या 19 पायी गयी. बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत् मिसिंग बच्चों की संख्या 644 है.

इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी टीकाकरण में मिसिंग बच्चों का व्यक्तिगत डाटा तैयार किया जाय. मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण का तृतीय फेज 9 मई से शुरू होकर 7 कार्य दिवस तक चलेगा. इसके अन्तर्गत पूर्वाहन 8 बजे से लेकर अपराहन 2 बजे तक शेसन चलेगा. प्रत्येक टिकारण केन्द्र का उद्घाटन स्थानीय जन-प्रतिनिध से कराया जाएगा.

Web Title : MEETING HELD OF HEALTH DEPARTMENT