पंजाब पुलिस ने नाबालिग अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

धनबाद : पंजाब से भागे अपहरण के आरोपी की तलाश में पंजाब पुलिस आज धनबाद पहुचीं.

बैंक मोड़ थाना की मदद से मटकुरिया स्तिथ पंजाबी मुहल्ले से आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.

अपहृत युवती को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

सीजेएम कोर्ट पहुंचकर पंजाब पुलिस ने युवक को रिमांड में लेने की प्रक्रिया पुरी कर उसे अपने साथ पंजाब लेकर वापस लौट गई.

पंजाब पुलिस सुरजीत का कहना है कि पंजाब के रहने वाले दलजीत सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ युवती मंदीप कौर के परीजनो ने युवक के खिलाफ 26 जून को अमृतसर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

मामला दर्ज होने के बाद से पंजाब पुलिस हरकत में आयी, आरोपी युवक की गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छपमारी भी की गयी थी.

दोनों नाबालिग है, अपहृत युवती भी पंजाब की रहने वाली है जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. वही आरोपी युवक की भी उम्र लगभग 16-17 वर्ष बतायी जा रही है.

पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग के मामले से जोड़ कर देख रही है.

आरोपी के परिजन पंजाबी मुहल्ले में रहते है, जहाँ पर दोनों ठहरे हुए थे.

Web Title : PUNJAB POLICE ARREST KIDNAPPER FROM PUJABI MOHALLA DHANBAD