प्रबंधन के खिलाफ बिजली कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

धनबाद : प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरोध में रविवार को बिजली कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने किया. प्रदर्शन के बाद जोड़ाफाटक में सभा भी हुई.

यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि विद्युत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से तीन बार हुए समझौते के अनुसार स्नातक पास कर्मी को तृतीय श्रेणी में नियुक्त किए जाने पर सहमति बनी.

मेनडेज, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि को नियमित करने, रिटायर कर्मियों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, एमएसीपी का लाभ देने, बकाया ओवरटाइम का भुगतान करने का वादा किया गया, लेकिन अबतक यह आश्वासन ही साबित हुआ.

उन्होंने 23 सूत्री मांगों के लिए 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि अपने स्तर से पहल कर मांगों की पूर्ति कराए, ताकि हड़ताल से होनेवाली परेशानी से बचा जा सके. सभा को बासुदेव राय, विश्वनाथ ठाकुर, एलबी सिंह, श्रवण कुमार, शफीउल्लाह खान, रमेश ठाकुर, कैलाश सिंह, संत सिंह, प्रेम गोप आदि ने संबोधित किया.

Web Title : POWER WORKERS PROTEST IN AGAINST OF MANAGEMENT