दिशोम गुरु पर बनेगी फिल्म

धनबाद : झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी तथा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जिवन पर एक फीचर फिल्म बनायी जा रही है. फिल्म के निर्देशक नेहाल अहमद ने आज पत्रकारों को बताया कि शिबू सोरेन की जिवन से प्रेरित होकर वे शिबू सोरेन – द दिशोम गुरु, नामक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं. इसकी शूटिंग अगले वर्ष 16 जनवरी से प्रारंभ होगी.

फिल्म में शिबू सोरेन के जिवन में 60, 70 तथा 80 के दशक की घटनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा. इसके माध्यम से दर्शकों को बताया जाएगा कि किस तरह से शिबू सोरेन ने झारखण्ड आंदोलन में निर्णायक भूमिका अदा की थी.

फिल्म में जानेमाने अधिवक्ता विदेश दा शिबू सोरेन का किरदार अदा करेंगे. फिल्म की शूटिंग मनियाडीह, टुंडी, निरसा, दुमका, गिरिडीह, पटना में की जाएगी. साथ ही दिशोम गुरु के पैतृक गांव नेमरा में भी कुछ शूटिंग की जाएगी.

Web Title : DISOM GURU FEATURE FILM BEING MADE