महिला की संदेहास्पद हालत में जलकर मौत

भूली : बुधवार को भूली आज़ाद नगर कर्मचारी तालाब के समीप रहने वाली एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की सदेहास्पद स्थिति में जलने से मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार घटना के समय घर पर कोई नहीं था.

मृतका फूलमती देवी हाथ पैर से लाचार थी और चल फिर नहीं सकती थी. घरवाले ही उसे पकड़कर घर के अन्दर और बाहर करते थे. महिला की बहु ने बताया की सुबह अपने बेटे और बेटी को आंगनबाड़ी स्कुल छोड़ने के लिए गयी थी.

स्थानीय लोगो ने बताया की उन्होंने घर से धुंवा निकलता देख घर की तरह दौड़े तो देखा की महिला के शारीर आग में जल रहा था. फ़ौरन लोगो ने आग बालू इत्यादि से आग को बुझाया लेकिन तबतक महिला का शारीर बुरी तरह से जल चूका था और उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दे की  मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में ही मामले का खुलासा होने की बात कही है  

Web Title : WOMAN BURNT TO DEATH IN SUSPICIOUS CIRCUMSTANCES