44वें स्थापना दिवस की तैयारी, झामुमो सुप्रीमो होंगे शामिल

धनबाद : आगामी 4 फरवरी को होने वाली धनबाद में झामुमो के 44वे स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर है. धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मुख्य पंडाल बनाया जा रहा है. स्थापना दिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने मिडिया को बताया की झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं नेता प्रति पक्ष हेमंत सोरेन मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पिछले एक साल में पार्टी के क्रियाकलापों एवं आने वाले एक साल में क्या नए क्रियाकलाप होंगे, इन विषयों पर स्थापना दिवस पर समीक्षा की जायेगी. इसके साथ ही पार्टी ,सरकार की योजना बनाओ अभियान का विरोध भी इस स्थापना दिवस के माध्यम से करेगी.
 

Web Title : 44TH FOUNDATION DAY PREPARATIONJMM SUPREMO WILL PARTICIPATE