मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सामूदायिक भवन का निरिक्षण

धनबाद : बजट पूर्व चर्चा को लेकर 5 दिसंबर को धनबाद आ रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सजग हुई. आज धनबाद उपायुक्त व एसएसपी स्थल निरिक्षण करने कोयला नगर सामूदायिक भवन पहुंचे. उपायुक्त ने बताया कि बजट से पूर्व 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री यहां गोष्ठी के दौरान बजट पर आ राय लेंगे. इस गोष्ठी में हजारीबाग कमीश्नरी से सभी 7 जिलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. जिसमें स्थानीय एमएलए , सांसद और मेयर भी रहेंगे.

 

Web Title : DC AND SSP INSPECTED COMMUNITY BUILDING