बैंक मोड़ थाना को मिला आठ बैरिकेट, डीएसपी ने किया उद्घाटन

धनबाद : उज्जीवन फाईनेंसियल सर्विसेज ने सामाजिक कार्यक्रम के तहत बैंक मोड़ थाना को आठ बैरिकेट प्रदान किया. डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने बैरिकेट का उद्घाटन किया. मौके पर डीएसपी डी.एन. बंका, बैंक मोड़ थानेदार अशोक सिंह समेत वार्ड पार्षद पूजा कुमारी साथ ही कंपनी के प्रबंधक कौशल किशोर एवं अन्य मौजूद थे.

Web Title : DSP INAUGARATED BARRICADE