गोविन्दपुर में छठ घाट का उद्घाटन

धनबाद : जिला परिषद् सदस्या शहनाज परवीन ने गोविन्दपुर पुर्वी पंचायत के बड़ा बाँध में जिला परिषद् धनबाद द्वारा निर्मीत छठ घाट का उद्घाटन किया. मौके पर मो. सोहराब अंसारी, मुखिया निलु मुखर्जी, बिन्दा दास, शोषित पिड़ीत एवं महिला कल्याण समिति की सदस्यगण, युवा नेता धिरज शर्मा, तरुन कल्ब के सदस्यगण एवं सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद थे.

Web Title : INAUGARATION OF GOVINDPUR CHHATH GHAT AT GOBINDPUR