गोविंदपुर में किराना दुकान से हजारों की चोरी

धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बढा चोरो का आतंक बढ़ता नजर अ रहा है. ताजा घटना में अज्ञात चोरो ने एक किराने की दुकान को अपना निशाना बनाया है.

चोरो ने दुकान के खिड़की के डबल ग्रिल को काटकर घटना को अंजाम देते हुए दुकान से नकद और खाने की सामाग्री सहित 20 हजार रूपये की संपत्ति चोरी कर ली.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हिन्द  होटल के निकट जीतन मंडल के दुकान इस घटना को अंजाम दिया गया. जीतन मंडल ने बताया की उन्हें घटना की जानकारी तब हुई जब वह दूकान खोलने पंहुचे थे.

उन्होंने देखा की दूकान के खिड़की का ग्रिल कटा हुआ था दूकान का समान बिखरा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने घटना की सुचना पुलिस को दी.

Web Title : THOUSANDS STOLEN FROM GROCERY STORE IN GOVINDPUR