सेंधमारी कर दूकान से हजारों की चोरी

निरसा : निरसा जामताड़ा रोड स्थित एक दुकान में शनिवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर 10 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली.

भुक्तभोगी सुशील बर्मन ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. सुशील ने बताया कि शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे.

शनिवार सुबह दुकान खोली तो देखा कि दुकान में रखा सामान बिखरा है. दुकानदार के मुताबिक़ दुकान से रजनीगंधा पान मसाले के कई पैकेट एवं अन्य कंपनी के मसाले, सिगरेट, बीड़ी एवं गल्ले में रखे डेढ़ हजार रुपये चोरी हुए है.

Web Title : THOUSANDS STOLEN FROM THE BURGLAR SHOP