सांसद व विधायक ने किया बिराजपुर +2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन

धनबाद : सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं विधायक फूलचंद मंडल ने शुक्रवार को  बरवाअड्डा क्षेत्र के बिराजपुर +2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन नारियल फोडकर किया.

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही विद्यालय में शिक्षकों एवं भवन की कमी को दूर किया जायेगा. विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि विद्यालय को सभी सुविधाओं से लैस करने का प्रयास करुंगा.

उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र में पारा शिक्षकों एवं बीआरपी, सीआरपी के स्थायीकरण करने का मामला जोरदार ढंग से उठाने की बात भी कही.

मौक पर जिप सदस्य दुर्योधन चोधरी, भाजापा नेता धरनीधर मंडल, अमलेश सिंह, मुकेश पांडेय, महेश महतो, सुजीत चोधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Web Title : MP AND MLA INAUGURATED BIRAJPUR PLUS HIGH SCHOOL