कल से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है पैसों की किल्लत

धनबाद : शनिवार से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक शनिवार को चौथा शनिवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा. रविवार को साप्ताहिक और सोमवार को ईद होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लगातार अवकाश के कारण कई बार एटीएम भी खाली हो जाते हैं, ऐसी दशा में ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ सकता है. चौथे शनिवार व उसके बाद रविवार अवकाश होने के कारण राष्ट्रीयकृत बैंकों में बैंकिंग बंद रहेगी.

इस तरह शनिवार पर पहले एक दिन व उसके बाद रविवार से सोमवार को ईद तक लगातार दो दिनों बैंकों में अवकाश रहेगा.

विभाग का कहना है कि इन छुट्टियों के मद्देनजर बैंक प्रबंधनों द्वारा एटीएम मशीनों में पर्याप्त कैश की व्यवस्था रखी जाएगी. ताकि ग्राहकों को छुट्टियों के दौरान कैश की जरूरत पूरी की जा सके और एटीएम में कमी न पड़े.

लेकिन तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने और ईद से पहले की खरदारी के लिए बड़े पैमाने पर एटीएम से पैसे निकाले जाने के कारण एटीएम में भी पैसे की किल्लत हो सकती है.

Web Title : BANKS WILL BE CLOSED FOR THREE DAYS FROM TOMORROW DUE TO SHORTAGE OF MONEY

Post Tags:

bank closed