निपटा ले बैंकिंग कार्य, चार दिनों की छुट्टी में हो सकती कैश की किल्लत

धनबाद : अगर आपकों बैंकों का काम निपटाना है तो 11 अगस्त तक निपटा लें 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. दरअसल 12 अगस्त को सेकेंड सटरडे है 13 को संडे 14 को जन्माष्टमी की छुट्टी और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस यानि की 11 अगस्त के बाद बैंकों का कामकाज 16 अगस्त को होगा.

हालांकि बैंकों की तरफ से इस तरह की व्यवस्था की जा रही कि एटीएम में ज्यादा से ज्यादा पैसे रखे जाएं लेकिन कई लोगों का मानना है कि  इस दौरान एटीएम भी पूरी तरह साथ नहीं देंगे क्योंकि शहर के एटीएम की स्थिति पहले से ही बदहाल है कई एटीएम तो अक्सर बंद ही रहते हैं जो खुले रहते हैं उसमें भी पैसे नहीं होते.

बैंकों के चार दिन बंद रहने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इस माह के अंत में फिर 3 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 26 अगस्त को सेकंड सैटरडे और 27 को संडे होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

 

Web Title : DEALS CAN BE DONE ON BANKING ACTIVITIES FOUR DAYS LEAVE DUE TO CASH SHORTAGE