जाम को लेकर सिटी एसपी ने चलाया अभियान

धनबाद : धनबाद में बढ़ती जाम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस नज़र आ रही है. ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए धनबाद के सिटी एसपी खुद सड़को पर सुबह से जाम हटाने में लगे रहे.

धनबाद के सिटी एसपी पियूष पांडेय ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज सदर थाना ,ट्रैफिक थाना समेत कई अधिकारीयों के साथ अपने कार्यालय से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक पैदल ही मार्च किया.

इस दौरान सड़क पर लगे वाहनों के चालकों फटकार के साथ साथ जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया. वंही उन्होंने कहा की जाम न लगे इसके लिए वो प्रतिदिन इस तरह का अभियान चलाएंगे साथ साथ सड़क पर वाहनों को लगाने वालो पर कार्रवाई भी की जायेगी. 

Web Title : CITY SP LAUNCHES CAMPAIGN ON JAM