परीक्षा में फेल छात्रा ने किया ख़ुदकुशी का प्रयास

धनबाद : इंटर की परीक्षा में फेल होने से पर एक छात्रा ने गुरुवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया. छात्रा डॉक्टर बनने का सपना अपनी आखोँ में संजोये थी और फेल होने से काफी आहात थी.

उसने अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थी. हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है जंहा उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

छात्रा तेलीपाड़ा की रहनेवाली है. छात्रा परीक्षा में एक विषय भौतिकी में फेल हो गई थी. उसे भौतिकी में पास मार्क से तीन अंक कम मिले थे. इससे वह काफी आहत थी.

तनाव की स्थिति में गुरुवार सुबह उसने नींद की 10 गोलियां का एकसाथ खा ली. परिजनों का कहना है कि उसने जान देने की नगलती से नींद की दवा खा ली.

Web Title : FAILURE OF EXAMS IN SELF INDULGENCE